अमेज़न कनाडा बेशर्मी की हद को पार करते हुए ऐसे डोर बेच रही थी जिसपर भारतीय झंडा यानी कि “तिरंगा” बना है. इस बात की जानकारी ट्विटर के एक यूज़र “अतुल भोबे” ने ट्वीट कर के भारत के विदेश मंत्री “सुषमा स्वराज” को दी. इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सुषमा स्वराज ने अमेज़न को चेतावनी दी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
सुषमा स्वराज ने कई ट्वीट किये. चेतावनी देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि, “कनाडा में भारतीय उच्चायोग : यह स्वीकार्य नहीं है। कृपया इसे अमेज़न के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाएं।“. उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि, “अमेज़न को बिनाशर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें”.
इसे भी देखें: 10 नहीं, अब व्हाट्सऐप पर एक बार में 30 फोटो भेज सकते है; ऐप में ही जिफ इमेज भी कर सकते है सर्च
इतना ही नहीं, सुषमा स्वराज ने यह भी ट्वीट किया कि, “यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अमेज़न के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे। हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे।“. सुषमा स्वराज की चेतावनी के लगभग 4 घंटे के बाद भारतीय तिरंगा वाले सारे डोर-मैट प्रोडक्ट वेबसाइट पर से हटा दिए गए. प्रोडक्ट सर्च करने पर “पेज नॉट फाउंड” दिखा रहा था. इस प्रोडक्ट की फोटो आप नीचे देख सकते है.
इसे भी देखें: 26 जनवरी को Nokia करेगी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च, Nokia 6 को कर सकती है इंडिया में लॉन्च
इसे भी देखें: फिंगरप्रिंट सेंसर तथा 4GB रैम से लैस Meizu M5s होने वाला है लॉन्च, बाकी स्पेसिफिकेशन भी है खास