सुनील नय्यर सोनी इंडिया के पहले भारतीय एमडी

Updated on 04-Sep-2019
HIGHLIGHTS

नय्यर ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा, "सबसे अधिक लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड में से एक सोनी इंडिया का भारत में नेतृत्व करने का यह रोमांचक समय है।"

सुनील नय्यर सोमवार को सोनी इंडिया के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किए गए। वह इस पद पर काबिज होने वाले पहले भारतीय हैं। सोनी इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि एमडी के रूप में नय्यर का कार्यकाल एक अप्रैल से प्रभावी होगा।

Paytm मॉल ऐप से डिस्काउंट रेट में खरीदें स्मार्टफोंस और पायें कैशबैक

नय्यर ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा, "सबसे अधिक लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड में से एक सोनी इंडिया का भारत में नेतृत्व करने का यह रोमांचक समय है।"

नय्यर को केनिचिरो हिबी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। हिबी एक अप्रैल से सोनी ब्राजील के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

हिबी 2012 से 2018 तक छह वर्षो के लिए सोनी इंडिया के एमडी के पद पर रह चुक हैं।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :