एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण

Updated on 11-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

रक्षा विकास अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को भारत में निर्मित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) 'नाग' का राजस्थान में सफल परीक्षण किया.

रक्षा विकास अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को भारत में निर्मित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) 'नाग' का राजस्थान में सफल परीक्षण किया. एक अधिकारिक बयान के अनुसार, "मिसाइल ने सशस्त्र सेना की इच्छा के अनुसार अलग-अलग दूरी पर रखे गए अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा." 

बयान के अनुसार, "इन दोनों मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण और इससे पहले जून में किए गए परीक्षण के बाद एटीजीएम 'नाग' के साथ एनएएमआईसी प्रक्षेपण प्रणाली पूरी तरह स्थापित हो गई. इस प्रकार नाग मिसाइल ने सभी विकास परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया."

आज Flipkart पर आज चल रहा है भारी डिस्काउंट

इमेज सोर्स 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By