ऐसे करें अब भी आईट्यून्स के साथ आईओएस एप्स इंस्टॉल

Updated on 01-Nov-2017
HIGHLIGHTS

अब भी आईट्यून के साथ iOS ऐप को कर सकते हैं इंस्टॉल

एप्पल ने हाल ही में कंप्यूटर पर आईट्यून का उपयोग करके एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करने का विकल्प हटा दिया है.लेकिन अगर आप उनलोगों में से हैं, जो इस फीचर को हटाने के पक्ष में नहीं है और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. हम यहां बता रहे हैं कि आप अब भी आईट्यून के साथ iOS ऐप को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं.

एक Reddit यूजर ने नोटिस किया कि एप्पल ने चुपचाप आईट्यून्स वर्जन 12.6.3 को अपने सपोर्ट साइट पर पब्लिश किया था. आईट्यून का यह वर्जन अब भी आपको एक आईओएस डिवाइस पर ऐप्स इंस्टॉल और मैनेज करने देता है. iTunes 12.7 फिलहाल सार्वजनिक संस्करण है.

एप्पल ने अपने एंटरप्राइज यूजर्स के लिए पुराने आइट्यून्स को पोस्ट किया है जो आईट्यून पर भरोसा करते हैं. आप एप्पल सपोर्ट पेज पर जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और iTunes 12.6.3 पर वापस लौट सकते हैं. आपको उचित वर्जन डाउनलोड करने के लिये अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्लिक करना होगा.

ITunes इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप अपने आईओएस डिवाइस पर एप्लिकेशन इंस्टॉल और मैनेज करने के लिए एक बार फिर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोर्स

Connect On :