Home » News » General » नई कंपनी जॉइन करने के बाद कैसे पुराने PF अकाउंट का पैसा ट्रान्सफर करें, आसान स्टेप्स में जानें
नई कंपनी जॉइन करने के बाद कैसे पुराने PF अकाउंट का पैसा ट्रान्सफर करें, आसान स्टेप्स में जानें
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 26-Dec-2020
HIGHLIGHTS
एक PF अकाउंट से दूसरे में कैसे ट्रान्सफर करें पैसा
UAN की मदद से PF अमाउंट ट्रान्सफर कैसे करें
स्टेप बाय स्टेप जानें PF ट्रान्सफर करने का तरीका
PF Transfer कैसे करें? यह सवाल अक्सर आपने नौकरी करने वाले लोगों से सुना होगा। लोग अपने जीवन में कई कंपनियों में काम करते हैं। ऐसे में लोगों के PF अकाउंट बदल जाते हैं हालांकि UAN वही रहता है। कभी-कभी लोगों को अपने PF अकाउंट से पैसा निकालने या ट्रान्सफर करने में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। अगर आपके दो PF अकाउंट बन गए हैं तो आप एक ही अकाउंट में सारा पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं और फिर आसानी से इसे निकाल भी सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे अपने एक PF अकाउंट से दूसरे में पैसा भेजा जा सकता है।
PF Transfer करने से पहले याद रखने ये ज़रूरी बातें:
- आपका UAN नंबर EPFO मेम्बर पोर्टल पर एक्टिवेट होना चाहिए।
- UAN एक्टिवेट करने के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर भी एक्टिवेट होना चाहिए क्योंकि इस नंबर पर आपको OTP प्राप्त होता है।
- अपने बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर को UAN से लिंक करना होगा।
- पिछली नियुक्ति की तारीख पहले से अपडेटेड रखनी होगी।
- कंपनी को ई-KYC के लिए पहले से मंजूरी देनी होगी।
- पिछली मेम्बर ID के लिए केवल एक बार ही ट्रान्सफर रिक्वेस्ट मंजूर की जाएगी।
- अप्लाई करने से पहले मेम्बर प्रोफ़ाइल के अंदर मौजूद सभी जानकारी को वेरिफाई कर लें।
- वैलिड पहचान प्रमाण पैन, आधार या ड्राइविंग लाइसेन्स की सॉफ्ट कॉपी भी अपने पास रखें।
PF अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऐसे ट्रान्सफर करें पैसा
- EPFO के यूनिफ़ाइड मेम्बर पोर्टल पर और UAN व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद ऑनलाइन सर्विसेज़ पर जाएं और वन मेम्बर वन EPF अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें।
- वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी देख कर वेरिफाई करें।
- अब आपको गेट डिटेल्स विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपको पिछली नियुक्ति की PF अकाउंट डिटेल्स मिलेंगी।
- ऑनलाइन क्लैम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए किसी एक पिछली या वर्तमान कंपनी को चुनें। इसे ऑथराइज्ड सिग्नेटरी होल्डिंग DSC की उपलब्धता के आधार पर चुनना होगा।
- किसी भी एक कंपनी को चुन कर मेम्बर ID या UAN भरें।
- आखिर में गेट OTP विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा। यह OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक ट्रैकिंग ID मिलेगी जिससे आप अकाउंट ट्रांसफर का स्टेटस देख पाएंगे।