digit zero1 awards

अगर आप भी SBI Bank के ग्राहक तो आपका इस खबर को जानना बेहद जरुरी है

अगर आप भी SBI Bank के ग्राहक तो आपका इस खबर को जानना बेहद जरुरी है
HIGHLIGHTS

SBI ने किया नया अलर्ट जारी

भूल कर भी न डाउनलोड करें ये चार ऐप

चार महीनों में 150 SBI ग्राहकों को लग चुकी है 70 लाख से अधिक की चपत

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है कि वे इन चार ऐप्स (apps) से बच कर रहें वरना उनका खाता (bank account) खाली हो सकता है। चार महीने में इन चार ऐप्स की वजह से 150 ग्राहकों को 70 लाख से अधिक की चपत लग चुकी है। फ्रॉड (fraudsters) बातों में फंसा कर आप से ऐप डाउनलोड (app download) करा लेते हैं और आपका पूरा बैंक अकाउंट (bank account) खाली कर देते हैं। यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone

SBI यूजर्स ने यूज़ करें ये चार ऐप

ऐसी घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) ने अपने खाताधारकों से कहा है कि एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू ऐप को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन (mobile phone) में install न करें। SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने खाताधारकों (account holders) को लेकर भी सतर्क किया है और कहा है कि किसी भी अज्ञात सोर्स से UPI कलेक्ट रिक्वेस्ट या QR कॉड स्वीकार न करें। यह भी पढ़ें: एक बार फिर टीज़ हुआ Realme का 5G फोन, कंपनी ने बताया इन रंगों में हो सकता है उपलब्ध

sbi account

अज्ञात वैबसाइट से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल न करें क्योंकि आधा दर्जन से ज़्यादा फर्जी वैबसाइट SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर ही जाएं और ठीक से चेक करने के बड़ा ही आ पनि सूचनाएं साझा करें। यह भी पढ़ें: Jio और Airtel भी मान लेंगे हार! StarLink देगी इतनी फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट

बैंक (bank) ने ग्राहकों को सलाह दी है कि प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के बाद बैंक SMS भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को SMS (एसएमएस) में दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दें। यह भी पढ़ें: बस Rs 500 देंगे और JioPhone Next हो जाएगा आपका, क्या है फंडा?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo