नए साल में लोगों को तोहफा! शुरू हो सकती है Starlink सर्विस, एक्शन मोड में भारत सरकार

नए साल में लोगों को तोहफा! शुरू हो सकती है Starlink सर्विस, एक्शन मोड में भारत सरकार

इंटरनेट यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट की माने तो अगले साल तक देश के लाखों लागों को सैटलाइट-बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लग जाएगी. दूरसंचार विभाग और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) देश भर के यूजर्स तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए एक्टिविली काम कर रहा है.

नियम में किए जा सकते हैं कई बदलाव

इसके लिए Airtel, Jio, Amazon और Elon Musk की Starlink जैसी इंटरनेट कंपनियों के लिए सैटेलाइट सेवाएं को आसान बनाने के लिए बदलाव प्रस्तावित किए जा रहे हैं. दूरसंचार विभाग अपने नियमों में अपडेट पर विचार कर रहा है. इससे इन कंपनियों को कुछ सख्त रूल से बचने में मदद मिल सकती है.

सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली कंपनियों को ज्यादा प्रतिबंधों के बिना सैटेलाइट डिश इंस्टॉलेशन करने की परमिशन दी जा सकती है. फिलहाल ये चारों कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की दौड़ में हैं. उन्हें सरकार के साथ अपने विचार और फीडबैक शेयर करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Amazon ने मांगा समय

हालांकि, Amazon ने जनवरी तक थोड़ा और समय मांगा है. नियमों के बदलाव को लेकर Starlink आश्वस्त दिखाई दे रहा है. कंपनी ने जल्द अपना फीडबैक देने का वादा किया है. हालांकि, एयरटेल के अलावा दूसरों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. सैटेलाइट इंटरनेट को कैसे लागू किया जाएगा, इस पर बहुत जल्द फैसला आने वाला है.

सरकार ने संसद में बताया है कि 15 दिसंबर तक सैटेलाइट सर्विस के लिए जरूरी फ्रीक्वेंसी आवंटित करने के लिए अपने नियम को अंतिम रूप दे देगा. हाल ही में सरकार ने इस पर चर्चा करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मुलाकात भी की है. यानी ऐसा लग रहा है कि सरकार नए साल में सैटेलाइट इंटरनेट को हकीकत बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo