Elon Musk की Starlink ने “Direct-to-Cell” सैटेलाइट कम्युनिकेशन लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ Starlink एक क्रांति लाने वाली है. “Direct-to-Cell” सर्विस तकनीक परंपरागत सेल टावर्स को बायपास करते हैं. यह Starlink सैटेलाइट से सीधे स्मार्टफोन को कनेक्शन देता है. इससे बिना कवरेज वाले क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी दी जा सकती है.
इस लॉन्च के साथ टीम ने यह भी घोषणा की कि कई बड़े टेलीकॉम कंपनी भी Starlink के साथ सहयोग कर रही हैं. एलॉन मस्क ने भी इस पोस्ट को रिपोस्ट करके इस लिस्ट को कन्फर्म किया है.
यह तकनीक एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है. यह परंपरागत सेल टावर्स की जरूरत के बिना सीधे सैटेलाइट-से-स्मार्टफोन कनेक्शन सक्षम करती है. यह सफलता बिना कवरेज वाले क्षेत्रों में कम्युनिकेशन देना सुनिश्चित करती है. साल 2025 में इसे आगे रोल आउट किए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ऐसे WhatsApp पर हो रहा बड़ा खेल! चुटकियों में हैक कर रहे स्कैमर्स, पुलिस ने दी चेतावनी, न करें ये गलती
SpaceX ग्लोबल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सैटेलाइटों की तेजी से लॉन्च करने के लिए तैयार है. सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को मौजूदा मोबाइल नेटवर्क के साथ जोड़कर करके यह फोन को डेटा, कॉल और टेक्स्टिंग सर्विस दे सकता है. इसके लिए किसी खास हार्डवेयर या ऐप की जरूरत नहीं होती है.
केवल मोबाइल कवरेज का विस्तार ही नहीं Direct to Cell जमीनी कवरेज के लिए इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) कनेक्टिविटी को सक्षम करेगा. यह महत्वपूर्ण ग्लोबल इंडस्ट्री में लाखों डिवाइस को जोड़ेगा. SpaceX का दावा है कि इसके लिए किसी विशेष या अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत नहीं है.
यह कनेक्टिविटी आपातकालीन स्थितियों में, ग्रामीण क्षेत्रों में या आम तौर पर डेड जोन वाले क्षेत्रों में यात्रा करते समय यूजर्स को मिलेगी. इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का फायदा ले सकते हैं. अभी इसकी स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड से कम है लेकिन स्टारलिंक आने वाले समय में स्पीड को 2Gbps तक ले जाने की प्लानिंग पर काम कर रहा है.
TweakTown की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्षेत्र में फाइबर के जरिए 50-60Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है जबकि स्टारलिंक उस क्षेत्र में 250-350 Mbps तक की स्पीड अपने यूजर्स को दे रहा है.
यह भी पढ़ें: कार-बस में नहीं चकराएगा सर..ना ही आएगी उल्टी, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग, मोशन सिकनेस बाय-बाय!