भारत की पहली क्राउडफंडेड ई-बाइक Spero प्री-ऑर्डर के लिए हुई उपलब्ध

Updated on 11-Jul-2016
HIGHLIGHTS

Spero एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 30km तक जा सकती है.

भारत की पहली क्राउडफंडेड ई-बाइक Spero अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है. इस बाइक के तीन मॉडल उपलब्ध हैं. यह Fueladream.com पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 29,990 से शुरू होती है और Rs. 50,900 तक जाती है. इस बाइक का सबसे सस्ता मॉडल एक बार पूरा चार्ज होने पर 30km तक जा सकता है, जबकि दूसरे दोनों मॉडल एक बार पूरा चार्ज होने 60km और 100km तक जा सकते हैं. इस बाइक में जो बैटरी लगी है, उसे कंपनी ने सैमसंग से लिया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी 20% से 80% तक सिर्फ चार घंटों में ही चार्ज हो जाती है. पैडलिंग करने पर भी इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है. इस बाइक में पांच गियर्स मौजूद हैं. इसके इलेक्ट्रिक मोड में क्रूज कंट्रोल फीचर भी मौजूद है. इस बाइक में वही फ्रेम इस्तेमाल किया गया है जो आम बाइक में मौजूद होता है. इसमें बाइक लॉक्स, बाइक रैक भी मौजूद है. इस बाइक को अभी तक Rs. 9.5 लाख की फंडिंग मिल चुकी है.

इसे भी देखें: आज डिलीवर होगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, पहले फेज में डिलीवर होंगी सिर्फ 5,000 यूनिट्स

इसे भी देखें: भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन क्षमता बढ़ाने के साथ इंटरनेट की स्पीड भी करेंगे दुरुस्त

Connect On :