साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे
RRR, KGF ने छोड़ा सबको पीछे
कमल हासन की विक्रम भी है लिस्ट में
विदेश में करोड़ों कमा चुकी हैं ये फिल्में
2022 में थिएटर पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें से कुछ ने बेहद नाम और पैसा भी कमाया है। हालांकि, बॉलीवुड के लिए अभी तक का सफर मिला जुला रहा है जबकि साउथ की फिल्में कब्जा जमा रही हैं। अगर फिल्मों के कलेक्शन को देखें तो भी यह बात साफ हो जाती है। साउथ की फिल्मों ने इस साल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहतरीन कमाई की है।
RRR
एसएस राजमौली की फिल्म RRR साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ramcharan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत एक्शन फिल्म साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक भी है। ओवरसीज में फिल्म ने 206 करोड़ रुपये की कमाई की है।
KGF: Chapter 2
कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 दूसरे नंबर पर है। यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म ने ओवरसीज में 206 करोड़ का कलेक्शन किया है। केजीएफ: चैप्टर 2 की कास्ट में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कहानी में कोलार गोल्ड फील्ड्स में सोने की अवैध खुदाई और इस पर रॉकी की बादशाहत को दिखाया है।
Vikram
फिल्म ‘विक्रम‘ में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल हैं। ‘विक्रम‘ ने विदेश में 122 करोड़ का बिजनेस किया है।