प्रवासी भारतीय दिवस 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी साझा की है।
भारतीय सरकार बहुत जल्द देश में पेपर पासपोर्ट की जगह चिप पर आधारित ई-पासपोर्ट जारी कर सकती है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, “सरकार एक सेंट्रलाइज्ड पासपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है, जिसके तहत पूरे विश्व में दूतावासों और भारतीय राजदूतावासों से ही सभी पासपोर्ट सेवा मुहैया कराई जाएगी। PM ने यह भी ऐलान किया है कि सरकार PIO (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) और OCI (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्ड्स के लिए वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाने परभी काम कर रही है।”
यह जानकारी वाराणसी में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस 2019 के उद्घाटन समारोह में प्राप्त हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, “दुनियाभर के भारतीय राजदूतावासों और दूतावासों को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ने का काम चल रहा है।
भारतीय प्रवासी दिवस का आयोजन वाराणसी में किया गया है और यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस साल करीब 5,000 प्रतिनिधि भारतीय प्रवासी दिवस में हिस्सा ले रहे हैं।