Sony Xperia X Ultra 6.45 इंच फुल HD डिस्प्ले से होगा लैस

Updated on 08-May-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC मौजूद है.

मोबाइल निर्माता कंपनी Sony अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है. कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Sony Xperia X Ultra के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं. सोनी का यह स्मार्टफोन छोटी बॉडी में बड़ी स्क्रीन फिट करने के ट्रेंड को फॉलो करेगा. 

इस डिवाइस में 6.45 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 21:9 का आस्पेक्ट रेशियो मौजूद होगा. हाल ही में सैमसंग में के फ्लैगशिप डिवाइस में गैलेक्सी S8/S8+ में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो नजर आया था. 

इस डिवाइस में बेजललेस डिजाइन मौजूद होगी. इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में 19 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. 

इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3050mAh बैटरी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में USB Type-C port और क्विक चार्जिंग उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन रेड और ग्रे कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. 

Connect On :