सोनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह एक नई कंपनी जिसका नाम एरोसेंस होगा के निर्माण के लिए ZMP से साझेदारी कर रही है. इसके साथ ही सोनी एक नए बाज़ार में कदम रखेगी. अपने रेवेन्यु को बढ़ाने को लेकर सोनी द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इन दोनों ही कंपनियों की बढ़िया तकनीकें इस नई एरोसेंस कंपनी ने एक साथ नज़र आएँगी. सोनी का कैमरा के मामले में अनोखा और सबसे अलग होना,सेंसर के मामले में सबसे अलग होना और उसके रोबोट्स अब ZMP के ऑटोमेशन और हार्डवेयर से जुड़ी शानदार तकनीक के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही इन दोनों तकनीकों के मिल जाने से एक शानदार और सबसे अलग इंटेलीजेंट रोबोट ड्रोन का निर्माण किया जाएगा. अभी इन ड्रोन्स का निर्माण केवल एंटरप्राइज सेगमेंट को रिझाने के लिए ही किया जायगा. लेकिन भविष्य में इसे बाकी लोगों को ध्यान में रखकर भी बनाये जानी की योजना बनाई जा रही है.
इन दोनों कंपनियों की साझेदारी ने सोनी ज्यादा निवेश कर रहा है. और एरोसेंस इसका शुरूआती भाग कहा जा सकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोनी का मोबाइल बिज़नस पिछले कुछ समय से इतना अच्छा नहीं चल रहा है और सोनी को केवल अपने दूसरे जैसे गेमिंग और स्मार्टफ़ोन कैमरा सेंसर से ही अच्छी कमाई हो रही है, इसी को देखकर लग रहा है कि सोनी इस उधोग में अपने हाथ आजमाने की सोच रहा है. अगर इसके अलावा ZMP की बात करें तो यह पहले ही ऑटोमेटेड सलूशन पर काम कर चूका है लेकिन केवल ग्राउंड पर ही काम करेगा. इसके बाद आशा हो जाती है कि इस नए एवेन्यू को इन दोनों कंपनियों के मिल जाए से ऑटोमेटेड सलूशन्स मिलने वाले हैं. इसके साथ साथ इनकी कमाई के स्रोतों में भी इजाफा होने वाला है. एरोसेंस को इस साल बनाया जा सकता है. और इसके द्वारा बनाये गए ड्रोन-पॉवर्ड सर्विलांस, इंस्पेक्शन और अन्य समाधान एंटरप्राइज ग्राहकों को अगले साल 2016 से मिलने शुरू हो जायेंगे.