सोनी ने सीएफओ केनीचिरो योशिदा को अध्यक्ष बनाया

Updated on 04-Feb-2018
By
HIGHLIGHTS

हिराई (57) साल 2012 के अप्रैल में कंपनी के अध्यक्ष बने थे और उन्हें कंपनी के सफलतापूर्वक पुनर्गठन का श्रेय मिलता है।

जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी सोनी ने शुक्रवार को अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) केनीचिरो योशिदो को कंपनी का अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। वे काजुओ हिराई की जगह लेंगे, जो कंपनी के नए चेयरमैन होंगे। 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

कंपनी ने कहा कि योशिदो (58) की नियुक्ति 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिराई ने खुद इस पद के लिए योशिदा का नाम प्रस्तावित किया था। 

एफे न्यूज ने हिराई के हवाले से कहा, "मैंने कंपनी में बदलाव कर इसकी लाभप्रदता बढ़ाने का फैसला किया है और मुझे गर्व है कि हमारे वर्तमान मध्य स्तरीय कॉरपोरेट योजना के तीसरे और अंतिम वर्ष में हम अपने वित्तीय लक्ष्यों को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।"

हिराई (57) साल 2012 के अप्रैल में कंपनी के अध्यक्ष बने थे और उन्हें कंपनी के सफलतापूर्वक पुनर्गठन का श्रेय मिलता है। 

योशिदा जो कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने वादा किया कि वे हिराई द्वारा स्थापित व्यवसाय के नींव को मजबूत करेंगे और कंपनी की वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाने के लिए नए कदम उठाएंगे।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By