Sony इंडिया ने आज अपने साइबर-शॉट रेंज में RX100 सीरीज़ कैमरा लॉन्च किया है ये कैमरा दुनिया के सबसे तेज़ ऑटोफोकस के साथ पेश किया गया है और इसकी भारत में कीमत Rs. 79,990 है.
Sony इंडिया ने आज अपने साइबर-शॉट रेंज में RX100 V सीरीज़ कैमरा लॉन्च किया है ये कैमरा दुनिया के सबसे तेज़ ऑटोफोकस के साथ पेश किया गया है और इसकी भारत में कीमत Rs. 79,990 है.
अगर इस कैमरा Sony RX100 V की बात करें तो इसमें आपको फ़ास्ट हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम के साथ AF acquisition 0.05 सेकंड में मिल रही है. इसके अलावा ये कमेरा दुनिया के सेंसर में दुनिया के सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ पेश किया गया है जो 315 पॉइंट्स हैं ये लगभग फ्रेम को लगभग 65% कवर करते हैं.
इस कैमरा की शूटिंग स्पीड 24 फ्रेम पर सेकंड है और इसके लिए इसमें एक 20.1MP का रेजोल्यूशन ऑटोफोकस और आटोमेटिक एक्सपोज़र ट्रैकिंग दी गई है जो लगातार 150 शॉट लेने में सक्षम है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे तेज़ कॉम्पैक्ट कैमरा है.
इस कैमरा के माध्यम से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग हाई-स्पीड एंटी डिस्टोरशन शटर पर ले सकता है. इसके माध्यम से कैमरा शार्प क्रिस्टल क्लियर इमेज लेने में सक्षम बनता है. और इसमें ब्राइटनेस लेवल का शानदार काम भी है. इसके अलावा आप इस कैमरा के माध्यम से सुपर-स्लो मोशन विडियो भी बना सकते हैं जो 40x स्लोवर होंगी.