सोनी इंडिया ने ‘A7R III’ मिररलेस कैमरा भारत में किया लॉन्च, कीमत Rs 264990

सोनी इंडिया ने ‘A7R III’ मिररलेस कैमरा भारत में किया लॉन्च, कीमत Rs 264990
HIGHLIGHTS

नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी की 'जेड' सीरीज बैटरी लगाई गई है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'डब्ल्यू' सीरीज की तुलना में दोगुनी है.

सोनी इंडिया ने मंगलवार को एक नया फुल-फ्रेम 'A7R III' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में 2,64,990 रुपये में लॉन्च किया. इस कैमरे में उच्च-रेजोल्यूशन का 42.4 मेगापिक्सल का बैक-इलुमिनेटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है तथा इसकी शूटिंग गति प्रभावशाली 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की है. यह फुल एफ/एई ट्रैकिंग के साथ आता है.

इस कैमरे में 4K वीडियो गुणवत्ता, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन के साथ उच्च संवेदनशील फीचर्स हैं.

यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है.

यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है. 

नए कैमरे की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर बनाई गई है और इसमें सोनी की 'जेड' सीरीज बैटरी लगाई गई है, जिसकी क्षमता पहले के मॉडलों में लगाई गई 'डब्ल्यू' सीरीज की तुलना में दोगुनी है. 

नया कैमरा वाई-फाई से भी लैस है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या एफटीपी सर्वर में आसानी से फाइलों को हस्तांतरित किया जा सकता है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo