सोनी ने भारत में अपना नया DSLR A68 लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs. 55,990 तय की गई है. इसके अलावा बता दें कि इसे आप दो वर्ज़न में ले सकते हैं.
हालाँकि आजकल के सभी स्मार्टफोंस में कैमरा फीचर को बड़ा महत्त्व दिया जा रहा है, शानदार से शानदार कैमरा से लैस स्मार्टफोंस को बाज़ार में देखा जा सकता है. लेकिन जो लोग एक DSLR के बारे में जानते हैं उन्हें पता है कि स्मार्टफ़ोन के कैमरा कितना ही बढ़िया क्यों न हो वह DSLR से टक्कर नहीं ले सकता है. क्योंकि DSLR और एक स्मार्टफ़ोन के कैमरा में काफी फर्क है. शायद सोनी ये बात भलीभांति जानता है इसीलिए उसने अपना नया DSLR बाज़ार में उतारा है और अपनी DSLR कैमरा की श्रेणी ने एक नया नाम जोड़ दिया है. सोनी ने भारत में अपना नया DSLR A68 लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs. 55,990 तय की गई है. इसके अलावा बता दें कि इसे आप दो वर्ज़न में ले सकते हैं. एक कैमरा 18-55mm लेंस का है और इसकी कीमत Rs, 55,990 रखी गई है और दूसरा 18-135mm लेंस का है और इसकी कीमत Rs. 85,990 तय की गई है.
इस कैमरा की मेन USP इसका 4D फोकस फीचर है. और इसमें जो कैमरा इस्तेमाल किया जा रहा है वह 79AF पॉइंट्स का है और यह शानदार तस्वीर जो बाफी शार्प होती है ले सकता है. इसके अलावा ये फीचर सोनी के A77M2 में भी दिया गया है. और अब सोनी के इस कैमरा में भी यही फीचर मौजूद है.
इसके अलावा इसमें 24 मेगापिक्सेल का APS-C Exmor सेंसर के साथ ISO सपोर्ट भी मौजूद है जिसकी रेंज 100-25600 है. इस कैमरा के माध्यम से आप 50 फ्रेम पर सेकंड के हिसाब से 1080p की FHD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि इसमें 2.7-इंच की LCD मॉनिटर स्क्रीन दी गई है जो काफी बढ़िया है.