सोनी A6300 मिररलेस कैमरा में आपको 24.2 मेगापिक्सेल का सेंसर सोनी के 4D AF सिस्टम के साथ मिल रहा है.
सोनी ने अपने A6000 की ही पीढ़ी का नया कैमरा A6300 जो कि एक मिररलेस कैमरा है, लॉन्च किया है. इस कैमरा की कीमत Rs. 74,990 तय की गई है. इस कीमत में ही आपको 16-50mm, f/3.5-f/5.6 लेंस भी मिल रहे हैं जो लगभग 1,150 डॉलर के आसपास के हैं.
इस कैमरा में आपको 24.2 मेगापिक्सेल का सेंसर सोनी के 4D AF सिस्टम के साथ मिल रहा है साथ ही इसमें वही प्रोसेसर भी है जो A6000 में था यानी Bionz X इमेज प्रोसेसर. इसकी नेटिव रेंज 100-25600 है और कैमरा अब फुल मैग्नीशियम अलॉय बॉडी के साथ आ रहा है जो डस्ट और मोइस्चर रेसिस्टेंट है.
लेकिन इसकी स्क्रीन में कुछ बदलाव नहीं किया गया है यानी इसमें भी 3-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो टचस्क्रीन नहीं है.