स्नैपडील इस सेल के तहत 70% तक का डिस्काउंट दे रहा है. साथ ही SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर भी 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर वैसे तो चीजों पर काफी डिस्काउंट मिलता है, लेकिन अब स्नैपडील एक स्पेशल सेल लेकर आया है. फ़िलहाल स्नैपडील पर अनबॉक्स कैश-फ्री सेल शुरू हो गई है. यह सेल 5 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक चलेगी.
स्नैपडील इस सेल के तहत 70% तक का डिस्काउंट दे रहा है. साथ ही SBI का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर भी 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है. साथ ही यह इंस्टेंट डिस्काउंट SBI के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी मिल रहा है.
स्नैपडील की अनबॉक्स कैश-फ्री सेल के तहत स्मार्टफोंस, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, लैपटॉप, कपड़ों, घर के इस्तेमाल में आने वाली चीजों पर भी काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह सेल कुछ ही समय के लिए है, इस लिए हमारी एडवाइस तो यह है कि, अगर आप काफी दिनों से शॉपिंग या कोई जरूरी सामान खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो अब आपके लिए यह काफी अच्छा मौका है और इस सेल के जरिये आप अपने कुछ पैसे भी बचा सकते हैं.