स्नैपचैट में यूज़र्स अब तस्वीर खीचतें वक्त एक हाथ से फोटो ज़ूम कर सकेंगे.
मशहूर फोटोज और वीडियो मेसेजिंग एप स्नैपचैट एक नए अपडेट के साथ पेश हुआ है. अपने नए अपडेट में एप ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसमें आप तस्वीर लेते वक़्त कैप्चर बटन को बिना टच किये कैमरे के जरिये डायरेक्ट ज़ूम कर सकते है.
बता दें कि इसके पहले वर्जन में तस्वीर खीचनें के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल किया जाता था. एक हाथ कैप्चर बटन के ऊपर और दूसरा ज़ूम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब आप कैमरे के जरिये एक हाथ से तस्वीर को ज़ूम कर सकेंगे. इसके लिए यूज़र्स को स्नैपचैट के नए वर्जन को अपडेट करना होगा. जिसके साथ ही अपडेट किये हुए वर्जन में ये नया फीचर जुड़ जायेगा. फिलहाल में स्नैपचैट के 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है.
स्नैपचैट क्या है?
स्नैपचैट एक फन मेसेजिंग एप है जिसके जरिये आप अपनी तस्वीरों को सांझा कर सकते है. आप इसमें फोटोज या वीडियो भी बना सकते है और साथ ही आप इसे अपने दोस्तों या किसी ग्रुप में अपने दिए हुए कैप्शन के साथ शेयर कर सकते है. जिसके बाद आपके दोस्त इसे 10 सेकेंड तक देख पाएंगे और जो बाद में गायब हो जायेगा.