इस कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी, और इसके बाद ये कुछ मिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी.
मैसेजिंग ऐप स्नेपचैट में इज्राइल के ऑगमेंटेड रियलिटी स्टार्टअप Cimagine मीडिया को लगभग 30-40 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है. और इसके साथ ही स्नेपचैट ने इज्राइल में इस तरह की पहल पहली बार ही की है. इस खबर को Calcalist financial daily में बीते रविवार को प्रकाशित किया गया था.
बता दें कि Cimagine मीडिया ट्रू मार्किटलेस Augmented Reality – तकनीक का निर्माण करती है. जिसके द्वारा यूजर्स उनके घर के हिसाब से वर्चुअली प्लेस फर्नीचर और घरेलु सामान उनके मोबाइल के द्वारा महज़ एक बटन दबाते ही खरीदने की आज़ादी देता है.
और अब Cimagine इज्राइल में स्नेपचैट का रिसर्च सेंटर बन गया है, और यहाँ अभी वर्तमान में 20 कर्मचारी काम करते हैं.
इस कंपनी को स्नेपचैट द्वारा ख़रीदे जाने का सबसे प्रमुख कारण Cimagine की हाई स्किल्ड टीम बताई जा रही है. यानी इसकी तकनीक से ज्यादा स्नेपचैट को इसकी हाई स्किल्ड टीम पसंद आई है.