Smartron tBook Rs. 42,999 की कीमत में उपलब्ध है और इसके साथ एक कीबोर्ड भी मिलता है.
भारतीय कंपनी Smartron ने अप्रैल में बाज़ार में अपना टैबलेट tBook लॉन्च किया था. अभी तक यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन ही सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब यह फ़ोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे ऑफलाइन Redington India से ख़रीदा जा सकता है. इसकी कीमत Rs. 42,999 है.
Smartron tBook टैबलेट ग्रे+ऑरेंज और फुल ग्रे रंग में उपलब्ध है. इसके साथ एक कीबोर्ड भी मिलाता है जिसे इसके साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि इसे मैग्नीशियम+एल्युमीनियम बॉडी के साथ निर्मित किया गया है. इसके अलावा इसके कीबोर्ड को आप एक मैग्नेटिक स्ट्रिप के द्वारा इससे जोड़ सकते हैं. अगर tBook की बात करें तो इसमें आपको 12.2-इंच की IPS डिस्प्ले 2560×1600 पिक्सेल्स के साथ मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 64-bit का इंटेल कोर M प्रोसेसर मिल रहा है जो 2Ghz की स्पीड देता है. इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है, साथ ही इसमें 128GB की SSD स्टोरेज आप इसके अलावा इसकी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा इस टैब में आपको 37W.hr की शानदार बैटरी मी रही है जो कंपनी के अनुसार 10 घंटे तक बिना रुकावट के काम कर सकती है. इसके अलावा इसमें आपको दो 3.0 USB पोर्ट भी मिल रहे हैं, एक माइक्रो-HDMI और एक टाइप C USB 3.0 मिल रहा है जिसके माध्यम से आप चार्जिंग कर सकते हैं.