ज्यादा देर फोन चलाना होगा मुश्किल, सिगरेट की तरह लिखी आएगी स्वास्थ्य चेतावनी, इस सरकार ने कर ली तैयारी

ज्यादा देर फोन चलाना होगा मुश्किल, सिगरेट की तरह लिखी आएगी स्वास्थ्य चेतावनी, इस सरकार ने कर ली तैयारी

Smartphone की लत अब जीवन को काफी प्रभावित कर रही है. हालांकि, फोन आज की जरूरत है लेकिन इसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान भी पहुंच रहा है. यह नींद से लेकर काम करने के तरीके को डिस्टर्ब कर रहा है. इसका असर सबसे ज्यादा युवाओं में हो रहा है. अब स्मार्टफोन के साथ एक चेतावनी भी आ सकती है.

सिगरेट के पैक पर जिस तरह हेल्थ को लेकर वार्निंग होती है उस तरह ही स्मार्टफोन पर भी वार्निंग लिखी हो सकती है. यह फैसला स्पेन में लिया जल्द लिया जा सकता है. इसके जरिए वहां की सरकार ज्यादा देर स्क्रीन देखने से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएगी. इसके अलावा फोन का सावधनीपूर्वक इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा.

यह प्रस्ताव उन एक्सपर्ट ने दिया है जिनको स्पेनिश सरकार ने नियुक्त किया था. उनकी 250 पेज की रिपोर्ट में स्मार्टफोन पर भी वॉर्निंग मैसेज देने का सुझाव दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पैनल डिजिटल सर्विस पर जरूरी हेल्थ वार्निंग की वकालत करता है. इससे यूजर्स को फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले खराबी के बारे में बताएगा जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

App इस्तेमाल के दौरान फोन पर आएगी वॉर्निंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप का इस्तेमाल करते समय स्क्रीन पर वॉर्निंग मैसेज भेजने से लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलेगी. इससे इसका इस्तेमाल सावधानीपूर्वक यूजर्स कर पाएंगे. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी सिफारिश की गई है कि 3 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए डिजिटल डिवाइस के इस्तेमाल को पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाए. जबकि 3 से 6 साल के बच्चों को लिमिटेड इस्तेमाल के साथ डिजिटल डिवाइस दिया जा सकता है. केवल स्पेशल केस में ही इसमें छूट दी जाएगी.

16 साल तक के युवाओं के लिए डम्ब-फोन

16 साल तक के युवाओं के लिए डम्ब-फोन या बेसिक फोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पूरी तरह से बचने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट में शुरुआती एजुकेशन के दौरान डिजिटल टूल के इस्तेमाल को कम से कम करने की सिफारिश की गई है. स्कूलों को एनालॉग शिक्षण तरीकों पर जोर देने के लिए कहा गया है.

हेल्थ को लेकर रिपोर्ट में तकनीक से जुड़ी मानसिक स्वास्थ्य चिंताएं जैसे लत के समाधान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. नियमित हेल्थ जांच में अत्यधिक डिजिटल उपयोग के लिए स्क्रीनिंग को शामिल करने का सुझाव भी इस रिपोर्ट में दिया गया है. आपको बता दें कि हाल ही में आस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया है. अब स्पेनिश सरकार का यह प्रस्ताव आया है.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse: साल 2025 में पहली बार कब लगेगा सूर्य ग्रहण? नोट कर लें डेट और टाइम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo