वैज्ञानिकों ने एक स्मार्ट, मेकेनिस्ड अन्डर्गार्मेंट बनाया है जो आपके पीठ दर्द को कम करने में सहायक हो सकता है.
Vanderbilt University के इंजीनियर्स ने US में बायोमैकेनिक्स और वियरेबल टेक्नोलॉजी को मिलाकर यह अन्डर्गार्मेंट तैयार किया है.
रिसर्चर्स का कहना है की आधे से ज़्यादा वयस्क लोगों को अपनी लाइफ में पीठ दर्द का सामना करना पढ़ता है.
यह वियरेबल डिवाइस दो तरह के सेक्शंस में बना है, यह चेस्ट और टांगों के लिए बनाया गया है. इसको बनाने के लिए नायलॉन, कैनवास, लाइक्रा, पोलिस्टर और अन्य कुछ मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
यह दोनों सेक्शंस बीच में मज़बूत पट्टियों से जुड़े हुए हैं तथा इसके निचले हिस्से में पीठ के पास रबड़ के कुछ प्राकृतिक टुकड़े मौजूद हैं.
यह डिवाइस इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जब इसकी ज़रूरत हो तब ही इसे पहनें. इसे शर्ट से जोड़ने के लिए इसके स्ट्रैप्स को आसानी से दो बार टेप करके इसे जोड़ सकते हैं.
जब काम ख़त्म हो जाए तो दुबारा इसे दो बार टेप करके इसे निकाल सकते हैं. यह डिवाइस दिखने में साधारण कपड़ों की तरह लगता है.
इस डिवाइस को इस टीम द्वारा बनाए गए ऐप्प द्वारा भी कंट्रोल किया जा सकता है, इस ऐप्प के द्वारा आप अपने फ़ोन से ब्लूटूथ द्वारा स्मार्ट क्लोथ्स को कंट्रोल कर सकते हो.
रिसर्चर्स ने साबित किया था, कि गति कैप्चर करने, फ़ोर्स प्लेट्स और इलेक्ट्रोमायोग्रफी जैसी एक्टिविटीज़ के दौरान यह डिवाइस 15 से 45 प्रतिशत तक माँस्पेशियों को लाभ पहुँचाता है.
टीम ने अपने टेस्ट्स के माध्यम से यह साबित किया है कि स्मार्ट क्लोथिंग द्वारा पीठ दर्द को कम किया जा सकता है.
यह टेक्नोलॉजी सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जो पहले से पीठ दर्द से परेशान हैं, बल्कि इसे माँस्पेशियों में थकन और स्ट्रेस को कम करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.