‘नमो भारत ट्रेन’ की Reel बनाकर करें बंपर कमाई, सरकार दे रही है 1.5 लाख, फटाफट कर दें अप्लाई

‘नमो भारत ट्रेन’ की Reel बनाकर करें बंपर कमाई, सरकार दे रही है 1.5 लाख, फटाफट कर दें अप्लाई

Instagram Reel बनाकर लोग लाखों की कमाई करते हैं. हालांकि, कंपनी सीधे Reel मॉनिटाइजेशन की सुविधा नहीं देती है. लेकिन, ब्रांड के साथ करार करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अब सरकार ने एक नई स्कीम शुरू की है. इससे आप मेट्रो-ट्रेन में रील बनाकर 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

यानी रील बनाने वालों की मौज होने वाली है. सरकार उनके रील पर 1.5 लाख रुपये तक का इनाम देने वाली है. इसके लिए Instagram Reel बनाने वाले फिल्म मेकर्स या क्रिएटर्स को “नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपीटिशन” में हिस्सा लेना होगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कोरपॉरेशन या NCRTC अब ट्रेन स्टेशनों पर रील बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये तक का इनाम दे रहा है. इसके लिए “नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपीटिशन” शुरू की गई है. इसमें कंटेंट क्रिएटर्स और फिल्ममेकर्स के पास अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का और नकद पैसे जीतने का बढ़िया मौका है.

यह भी पढ़ें: Watch This Week: पहली फुरसत में देख डालें ये 2 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे मिर्जापुर! हिल जाएगा दिमाग

हिंदी या इंग्लिश में होनी चाहिए Reel

Instagram Reel या वीडियो में आपको केवल Regional Rapid Transit System (RRTS) स्टेशन या नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव और यूनिक तरीके से दिखाना है. अच्छी बात है कि क्रिएटर्स को रील शूट करने के लिए नमो भारत ट्रेन और स्टेशन इस्तेमाल करने के लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं देना है. हालांकि, रील की भाषा केवल हिंदी या इंग्लिश ही हो सकती है.

इसकी क्वालिटी और फॉर्मेट को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है, रील का फॉर्मेट केवल MP4 या MOV ही होना चाहिए. इसके अलावा इसकी क्वालिटी 1080P होनी चाहिए. रील में साफ आवाज या टेक्स्ट में सारी चीजें होनी चाहिए. यानी ज्यूरी मेंबर्स को आपकी रील समझ में भी आनी चाहिए. यह साफ है कि क्वालिटी, फॉर्मेंट पर कोई कम्प्रमाइज नहीं किया जाएगा.

20 दिसंबर आखिरी डेट

रील अगर अच्छी होती है और सबको पसंद आती है तो विनर्स को कैश प्राइज दिया जाएगा. पहले नंबर वाले विनर को 1.5 लाख रुपये, दूसरे नंबर पर 1 लाख और तीसरे नंबर पर जीतने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे. शूट किए गए रील को सब्मिट करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर है.

इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी रील pr@ncrtc.in पर मेल करनी है. सब्जेक्ट लाइन में “Namo Bharat Short Film Making Competition Application” जरूर लिखें. मेल में जरूरी डिटेल्स जैसे आपका पूरा नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी, वीडियो स्क्रिप्ट और वीडियो लेंथ जरूर ऐड करें. जीतने वाले प्रतिभागी को कैश प्राइज ही नहीं बल्कि NCRTC के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फीचर भी किया जाएगा. इससे क्रिएटर्स को बढ़िया एक्सपोजर भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo