चिकित्सा जगत के इस रुख को दिखाएगी Human, थ्रिलर वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट

चिकित्सा जगत के इस रुख को दिखाएगी Human, थ्रिलर वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट
HIGHLIGHTS

Disney+ Hotstar पर जनवरी में रिलीज़ होगी Human

14 जनवरी को है Human का रिलीज़

सस्पेंस भरी यह वेब सीरीज़ बढ़ाएगी रोमांचक वेब सीरीज़ की लिस्ट

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर हाल ही में स्पेशल ऑप्स 1.5, आर्या 2 जैसे सफल शॉ रिलीज़ हुए हैं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) 2022 की शुरुआत में ह्यूमन (Human) रिलीज़ करने जा रहा है जो भारत में ड्रग ट्रायल (drug trial) पर आधारित मेडिकल थ्रिलर है। इस वेब सीरीज़ (web series) में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे अहम किरदार निभा रहे हैं। सीरीज़ को विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है और इसे 14 जनवरी 2022 को रिलीज़ (release) किया जाना है।

वेब सीरीज़ (web series) में चिकित्सा जगत की पृष्ठभूमि के साथ मानव प्रकृति की जटिलताओं को दिखाया गया है। यह उत्तेजक और वास्तविक तरीके से अनैतिक मानव परीक्षणों की अंधेरी और ट्विस्टेड दुनिया को दर्शाता है। अगर आपको सस्पेंस भरी फिल्में और शॉ देखना पसंद हैं तो आपको ज़रूर इसका इंतज़ार करना चाहिए। इसकी स्क्रिप्ट मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखी है। देखना होगा कि जनवरी में रिलीज़ के वक्त इस रोमांचक सीरीज़ (thriller web series) को लोग कितना पसंद करते हैं।

सस्पेंस वाली ये वेब सीरीज़ आ सकती हैं आपको पसंद

Special Ops 1.5: The Himmat Story

स्पेशल ओप्स 1.5 के महज 4 एपिसोड हैं और इन चार एपिसोड में सस्पेंस से भरी कहानियां हैं। इसे नवम्बर में रिलीज़ किया गया था। यह वेब सिरीज़ डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर उपलब्ध है।

Mirzapur

Mirzapur अमेज़न प्राइम विडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक है। इसके दो सीज़न आ चुके हैं जिन्हें ओडियन्स ने काफी पसंद किया है। उम्मीद की जा रही है कि सीरीज़ के अगले सीज़न को 2022 में पेश किया जाएगा।

Mumbai Diaries

Mumbai Diaries भी अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर देखी जा सकती है। यह मुंबई हमलों पर आधारित सीरीज़ है जिसमें मोहित रैना मुख्य किरदार में हैं। यह सीरीज़ एक ही समय पर आपके अंदर डर और रोमांच पैदा करती है और इस तरह आप स्क्रीन से दूर नहीं हो पाते हैं।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo