शार्प ने भारत में लॉन्च किए जे सीरीज के 4 एअर प्यूरीफायर्स

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

जापान स्थित शार्प कॉर्पोरेशन की 100 फीसदी इकाई-शार्प बिजनेस सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए J सीरीज के 4 एअर प्यूरीफायर्स के लांच की घोषणा की। खास बात यह है कि ये एअर प्यूरीफायर्स विशेष तौर पर भारत के लिए डिजाइन और तैयार किए गए हैं।

जापान स्थित शार्प कॉर्पोरेशन की 100 फीसदी इकाई-शार्प बिजनेस सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए J सीरीज के 4 एअर प्यूरीफायर्स के लांच की घोषणा की। खास बात यह है कि ये एअर प्यूरीफायर्स विशेष तौर पर भारत के लिए डिजाइन और तैयार किए गए हैं।

शार्प जे सीरीज हाई डेन्सिटी एक्टिव प्लासमक्लस्टर टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसमें पैसिव मैकैनिकल फिल्टरेशन सिस्टम्स ((PM10, प्री फिल्टर, कार्बन फिल्टर और H14 ग्रेड ट्रू HEPA फिल्टर) लगा है। ये फिल्टर्स हानिकारक तत्वों को पकड़ते हैं और उन्हें खत्म करते हुए हवा को स्वच्छ बनाते हैं। 

आईईसी जापान और ब्रिटिश एलर्जी फाउंडेशन सील इस बात का प्रतीक है कि प्यूरिफिकेशन प्रक्रिया को दुनिया भर के 29 अन्य लैब्स ने सेफ्टी और इफेक्टिवनेस के लिहाज से हर मानक पर खरा पाया है।

शार्प जे सीरीज एअर प्यूरीफायर्स IEC जापान सेफ्टी स्टैंडर्स ऑफ EN1822 के मुताबिक भी सभी मानकों पर खरे उतरते हैं और यह साबित करते हैं कि शार्प का प्लास्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी प्यूरिफिकेशन के दौरान किसी प्रकार का हानिकारक ओजोन पैदा नहीं करता।

इस लांच के अवसर पर शार्प इंडिया के नेशनल मैनेजर शुभेंदु मजूमदार ने कहा, ‘‘ऐसे में जबकि भारतीय बाजार OEM प्रॉडक्ट्स से भरा पड़ा है, शार्प ने थाईलैंड में बने जे सीरीज को लांच किया है, जो दूसरे ब्रांड के प्यूरीफायर्स से बेहतर क्वालिटी के साबित होंगे। शार्प जे सीरीज में बेहतर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के अलावा सुपर हाई एअर फ्लो मिलेगा और वह भी कम से कम आवाज के साथ।’’

शार्प जे सीरीज कई विशेषताओं से लैस है। इनमें हेज मोड, लाइट सेंसर, वॉशेबल PM10 प्री फिल्टर, चार्ज्ड HEPA, स्पॉट मोड, PM2.5 लेबल मॉनिटरिंग प्रमुख है। ये सभी विशेषताएं शार्प जे सीरीज एअर प्यूरीफायर्स को बाजार में मौजूद दूसरे अन्य ब्रांड्स के प्यूरीफायर्स से बेहतर श्रेणी में रखते हैं। 

शार्प जे सीरीज सभी तरह के वैश्विक सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में शार्प के सात करोड़ से भी अधिक सर्टिफाइड यूजर्स हैं। शार्प दुनिया में एअर प्यूरीफायर्स के क्षेत्र में एक लीडर है। 

शार्प जे सीरीज एअर प्यूरीफायर्स की कीमत 19,250 से लेकर 39 हजार रुपये तक है। शार्प FP-J30M-B की कीमत 19,250 रुपये है। इसे वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा FP-J40M-W, FP-J60M-W और FP-J80M-H की कीमत क्रमश: 27 हजार, 35 हजार और 39 हजार रुपये है। इन तीन मॉडल्स को देश भर के सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

Connect On :