भारतीय मूल का एप्प ShareChat देश में चीनी एप्स के बैन होने के बाद से बड़े कमाल कर रहा है, आपको बता देते हैं कि खबरें आ रही है कि 5 लाख प्रति घंटे की दर से अब ShareChat को यूजर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा जब से सरकार की ओर से 59 चीनी एप्स को बैन किया गया है, उसके बाद से शेयरचैट को अब तक लगभग 15 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं। आपको बता देते हैं कि सरकार ने TikTok के साथ 59 चीनी एप्स को भारत में बैन कर दिया है, इसके अलावा सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को यह ऑर्डर भी दिया है कि जल्द से जल्द इन चीनी एप्स को ब्लॉक भी किया जाए। TikTok को बैन के साथ ही ब्लॉक भी कर दिया गया है। इसी को देखते हुए ShareChat और कई अन्य भारतीय एप्स को बड़ा फायदा मिल रहा है।
इसके अलावा कंपनी ने ऐसा भी कहा है कि प्लेटफार्म पर लगभग 1 लाख से भी ज्यादा पोस्ट्स इन चीनी एप्स के बैन की सपोर्ट में आ चुके हैं। इसके अलावा लगभग 1 मिलियन यूजर्स पोस्ट्स को लाइक कर रहे हैं, साथ ही आपको बता देते है कि 5 लाख के आसपास यूजर्स पोस्ट्स को शेयर कर रहे हैं, इनमें व्हाट्सएप्प पर शेयर की गई पोस्ट भी शामिल हैं।
अगर हम शेयरचैट की बात करें तो आपको बता देते हैं कि प्लेटफार्म पर आपको 60 मिलियन एक्टिव यूजर्स मिल जाने वाले हैं। यह प्लेटफार्म 15 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता है। यहाँ कंपनी की ओर से उसकी ख़ुशी नजर आ रही है।
कंपनी ने अपनी एक रिलीज़ में कहा है कि, “लगभग 1 बिलियन मासिक व्हाट्सएप्प शेयर्स के साथ यूजर्स प्लेटफार्म पर अपने दिन का लगभग 25 मिनट का समय भी प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं। इसके अलावा आधिकारिक डाटा को देखते हुए प्लेटफार्म पर, 150+ मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, साथ ही 60 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स भी प्लेटफार्म पर मौजूद हैं, और यह एप्प 15 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट भी करता है।”
हालाँकि मात्र ShareChat ही एक मात्र भारतीय इंटरनेट कंपनी नहीं है, जिसकी ओर से चीनी एप्स के भारत में बैन के बाद बढ़ते आंकड़ों को दिखा रही है, इसके अलावा एक अन्य TikTok का प्रतिद्वंदी Chingari भी इस लिस्ट में मौजूद है, और प्लेटफार्म पर 100,000 डाउनलोड को देखा जा रहा है, जो कि हर घंटे हो रहे हैं। यह आंकड़ा भी अपने आप में काफी बड़ा है।