हाल ही में शंघाई के वाइस मेयर वू किंग ने 5G सपोर्ट के साथ आने वाले हुवावे के Mate X स्मार्टफोन के जरिए सबसे पहले 5G वीडियो कॉल किया।
खास बातें:
Huawei Mate X से हुई पहली 5G वीडियो कॉल
चीन के होंगकू में सबसे पहले पहुंचेगा 5G
होंगकू में शुरू हुई 5G की टेस्टिंग
जहाँ 5G का सबको बेसब्री से इंतज़ार है वहीँ जल्द ही चीन के शंघाई स्थित होंगकू में दुनिया का पहला 5G कवरेज और ब्रॉडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क आने वाला है। इस समय 5G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही यहऐसा पहला शहर बन चुका है जहाँ सबसे पहले 5G नेटवर्क आएगा। आपको बता दें कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर चाइना मोबाइल के समर्थन से 5G नेटवर्क का परीक्षण किया गया।
चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई के होंगकू जिले में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यहां पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने पहले से 5G बेस स्टेशन स्थापित किए गए। इसके साथ ही शहर के वाइस मेयर वू किंग ने 5G सपोर्ट के साथ आने वाले हुवावे के Mate X स्मार्टफोन के जरिए सबसे पहले 5G वीडियो कॉल किया। हुवावे Mate X की बात करें तो यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था।
दूरसंचार और उद्योग विनियामक शंघाई म्यूनिसिपल इकॉनोमिक एंड इन्फोरमेटाइजेशन कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर झांग जियामिंग ने कहा कि जिले में इस साल के अंत तक 5G नेटवर्क के 10,000 स्टेशन स्थापित करने का उद्देश्य रखा गया है। इसके साथ ही उम्मीद है कि 2021 तक 5G बेस स्टेशनों की संख्या को बढ़ा कर 30,000 से ज़्यादा कर दी जाएगी।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!