digit zero1 awards

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फ्लॉन्ट किए ‘पठान’ एब्स, लंबे बाल

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फ्लॉन्ट किए ‘पठान’ एब्स, लंबे बाल
HIGHLIGHTS

तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख शर्टलेस हैं और सोफे पर अपने दोनों हाथ फोल्ड करके बैठे हुए हैं

अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं.. तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरान होती

फैंस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट कर ग्लोबल वामिर्ंग को और बढ़ा दिया है। अभिनेता शाहरुख ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें किंग खान अपनी फिल्म 'पठान' के लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख शर्टलेस हैं और सोफे पर अपने दोनों हाथ फोल्ड करके बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने अपना आधा चेहरा हाथों से छिपाया हुआ है। इस तस्वीर में शाहरुख के बाल लंबे हैं।

यह भी पढ़ें: एप्पल नए मैकबुक प्रो मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार

अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं.. तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती.. तुम होती तो ऐसा होता..मुझे भी पठान का इंतजार है।

pathan

यह भी पढ़ें: गरीब छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी, बिग डेटा, कोडिंग की ट्रेनिंग

जैसे ही शाहरुख ने तस्वीर साझा की, उनके प्रशंसकों ने कमेंट की बाढ़ सी लगा दी। फैंस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैंस ने कहा, 2023 आपका और केवल आपका है। यह मुझे हर बार इतना भावुक कर देता है कि मैं सोचता हूं कि आप हमें अगले साल तीन फिल्मों को देने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। मेरे हीरो को मेरा सारा प्यार और सम्मान।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo