सेनहाइजर ब्लूटूथ इन-इयर हेडफोन्स 14990 रुपये में लॉन्च

Updated on 17-May-2018
By
HIGHLIGHTS

मोमेंटम फ्री में ब्लूटूथ 4.2 के साथ ही क्वालकॉम 'एपीटी-एक्स' और एएसी कोडेक सपोर्ट भी है।

जर्मनी की ऑडियो ब्रांड सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में नया वायरलेस मॉडल मोमेंटम हेडफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। मंगलवार को लांच किए गए नए इयर-केनाल डिवाइस में अर्गोनॉमिकली-डिजाइन्ड मैग्नेटिक इयरपीस प्रयोग नहीं होने पर आपस में जुड़ा होता है। 

सेनहाइजर इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता खंड) कपिल गुलाटी ने एक बयान में कहा, "जो लोग हमेशा एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं और कुछ नया करने का प्रयास करते हैं, उनके लिए यह आदर्श हेडफोन है।"

कंपनी ने दावा किया है कि ये हेडफोन्स उच्च-गुणवत्ता वाले डायनेमिक स्पीकर सिस्टम और स्टेनलेस स्टील इन-इयर साउंड टनेल्स से लैस हैं, जो शक्तिशाली बास रेसपांस और विस्तृत वोकल प्रोजेक्शन के साथ एकॉस्टिक परिशुद्धता मुहैया कराता है। मोमेंटम फ्री में ब्लूटूथ 4.2 के साथ ही क्वालकॉम 'एपीटी-एक्स' और एएसी कोडेक सपोर्ट भी है।

क्वालकॉम का एपीटी-एस ऑडियो सीडी जैसी गुणवत्ता वाला वायरलेस ऑडियो प्रदान करता है। इस डिवाइस के साथ तीन बटन वाला रिमोट दिया गया है, जो इन-लाइन माइक्रोफोन से लैस है, ताकि कॉल करने के साथ-साथ म्यूजिक भी कंट्रोल कर सके। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By