डीआरएएम और एनएएनडी दोनों फ्लैश मेमोरी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से सेमीकंडक्टर कारोबार में बढ़त की उम्मीद की जा रही है
रिसर्च कंपनी गार्टनर ने बुधवार को कहा कि दुनियाभर में सेमीकंडक्टर का कारोबार 2018 में 451 अरब डॉलर रह सकता है, जो पिछले साल 2017 के 419 अरब डॉलर से 7.5 फीसदी ज्यादा है। इस तरह गार्टनर ने अपने पूर्व अनुमान में तकरीबन दो गुना का इजाफा किया है क्योंकि इससे पहले इन्होंने 2018 में सेमीकंडक्टर का कारोबार चार फीसदी रहने का अनुमान जारी किया था।
गार्टनर के प्रमुख रिसर्च एनालिस्ट बेन ली ने एक बयान में कहा, "गार्टनर ने 2018 के कारोबार को लेकर अपने पूर्व अनुमान में 23.6 अरब डॉलर का इजाफा कर दिया है, जिसमें मेमोरी मार्केट का हिस्सा 19.5 अरब डॉलर है।
डीआरएएम और एनएएनडी दोनों फ्लैश मेमोरी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से सेमीकंडक्टर कारोबार में बढ़त की उम्मीद की जा रही है।" हालांकि, इनकी कीमतों में इजाफा होने से स्मार्टफोन, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर समेत प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनियों पर मार्जिन में कमी को लेकर दबाव रहेगा।