यह मटेरियल अपने साइज से 50 गुना ज्यादा तक स्ट्रेच हो सकता है.
यूनीवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के रिसर्चर्स ने एक सेल्फ हीलिंग मटेरियल बनाया है. यह मटेरियल अपने साइज से 50 गुना ज्यादा तक स्ट्रेच हो सकता है. इस मटेरियल के दो टुकडों में अलग किया गया था.
24 घंटे के बाद यह मटेरियल रिपेयर हो गया. इस मटेरियल के आविष्कार के पीछे लीड केमिस्ट डॉक्टर चाओ वैंग हैं. चाओ वैंग बताते हैं कि उनको यह मटेरियल बनाने की प्रेरणा मार्वेल यूनीवर्स के वुलवरीन से मिली.
चाओ वैंग ने कहा कि उनका यह मटेरियल 2 अलग टुकड़ों में बंट जाने के बाद भी खुद को 24 घंटे में ऐसे रिपेयर कर लेता है जैसे कुछ हुआ ही न हो. इस मटेरियल की मदद से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
इस मटेरियल के इस्तेमाल से स्मार्टफोन्स में सेल्फ हीलिंग डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकेगा. डॉ. चाओ वैंग ने कहा कि लीथियम आयन की सेल्फ हीलिंग बैटरी भी बनाई जा सकती है. यह स्मार्टफोन की दुनिया में एक बड़ा क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है.