IPL 2025 अपने पूरे जोरों-शोरों पर है, ऐसे में WhatsApp यूजर्स के बीच इंटरनेशनल नंबरों के जरिए स्पैम मैसेजेस की बाढ़ आ गई है। ये ऑफर्स हाई रिटर्न्स, इंस्टेंट विड्रॉल्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स देने का दावा करते हैं, जिनमें यूजर्स को संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने के लिए फुसलाया जाता है। फॉरवर्ड किए गए टेक्स्ट IPL, क्रिकेट और फुटबॉल को चारा बनाकर ऑनलाइन जुए और सट्टे वाले प्लेटफॉर्म्स को भी प्रमोट करते हैं। कई सारे यूजर्स ने ऐसे मैसेजेस मिलने की जानकारी दी है, जो संभावित घोटालों और डेटा सुरक्षा जोखिम को लेकर चिंता बढ़ाता है।
कुछ व्हाट्सएप यूजर्स ने अनजान इंटरनेशनल नंबरों से फॉरवर्डेड मैसेजेस प्राप्त होने की जानकारी दी है। अक्सर मैसेज के साथ एक वीडियो लिंक दिया जाता है जिसमें प्रमोशनल कैप्शन शामिल होता है। नीचे दी गई तस्वीर में आप इसका उदाहरण देख सकते हैं:
इसके अलावा, उस मैसेज में एक Telegram लिंक होता है जो यूजर्स को NN7Function नाम के एक ग्रुप पर ले जाता है, जो IPL, क्रिकेट और फुटबॉल बेटिंग, हाई-ऑड्स गेम्स, स्लॉट्स, ई-स्पोर्ट्स और ब्लॉकचेन-आधारित जुआ ऑफर करने का दावा करता है।
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी मात्र 7 हजार में लाई धांसू स्मार्टफोन, गजब फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
ऐसे स्पैम मैसेजेस न केवल करते हैं बल्कि खतरनाक भी हो सकते हैं। अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से यूजर्स पर फिशिंग अटैक, मैलवेयर या फाइनेंशियल फ्रॉड हो सकता है। ये प्लेटफॉर्म्स अक्सर गैर-कानूनी तरीके से चलते हैं और पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पहचान चोरी होने या अनधिकृत लेनदेन का खतरा हो सकता है।
अगर आपके पास ऐसे मैसेजेस आते हैं, तो आपको ये करना चाहिए:
IPL 2025 चल रहा है, जिसके साथ ही ऑनलाइन स्कैम लगातार बढ़ने पर हैं, और बेखबर यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। स्पैम मैसेजेस से सतर्क रहें, खासकर उनसे जो असली न लगने वाले वित्तीय फायदे का वादा करते हैं। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोर्स को वेरिफाई कर लें, और संभावित खतरों से अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सावधान रहें।