भारत के सबसे बड़े पब्लिक सैक्टर बैंक के भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है जिसमें फ्रॉड कॉल्स और मैसेज के बारे में बताया गया है। ये मैसेजेस आपको व्हाट्सऐप पर प्राप्त हो सकते हैं। SBI ने कहा, साइबर क्रिमिनल्स WhatsApp के ज़रिए ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं। ये फ्रॉड पहले आपसे दावा करते हैं कि आप SBI द्वारा आयोजित की गई लॉटरी में जीत गए हैं और इसके बाद यूजर को दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहते हैं जो यूजर्स को एक जाल में फंसा देता है।
SBI ने यह साफ कर दिया है कि बैंक की ओर से कोई ऑफर या लॉटरी पेश नहीं की जा रही है। SBI ने दरख्वास्त की है कि लोग ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें।
इस महीने की शुरुआत में SBI ने ग्राहकों को फिशिंग ईमेल आदि के बारे में सूचित किया था। SBI ने यह भी कहा है, बैंक के लोग कभी भी आपसे निजी जानकारी, अकाउंट से जुड़ी खास जानकारी या OTP की मांग नहीं करते हैं।
बैंक स्कैम से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका
यूजर्स कभी भी अपनी बैंक डीटेल, पिन कोड्स या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। इसमें आपकी ID कार्ड की तस्वीरें, क्रेडिट कार्ड या सेंसिटिव डॉकयुमेंट या फॉर्म्स हो सकते हैं।
आपको हमेशा गैर ज़रूरी लिंक्स, इमेज, GIFs आदि पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
अगर कोई आपसे निजी जानकारी मांगता है और लॉटरी आदि के बारे में बात करता है तो ये जानकारी आधिकारिक सूत्रों से पता कर लें क्योंकि बैंक स्टाफ कभी भी आपसे OTP या कोई निजी जानकारी नहीं मांगता है।
अपने नेटबैंकिंग अकाउंट को पब्लिक Wi-Fi पर लॉग इन न करें। क्योंकि ऐसा हो सकता है कि हैकर ने नेटवर्क को इनफेक्टेड किया हुआ हो और आपकी निजी जानकारी हैक कर ली जाए।