माइक्रोसॉफ्ट ने 17 देशों में SBI के मैसेजिंग और सहयोग सर्वर को समेकित किया है, जिससे बैंक को सालाना 2 लाख डॉलर की बचत हो रही है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कर्मचारियों के बीच संचार और सहयोग बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 की तैनाती करने का फैसला किया है. यह भारत में ऑफिस 365 की सबसे बड़ी तैनाती होगी, जो कि SBI के देश भर के 23,423 शाखाओं, 2,63,000 कर्मचारियों और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के नेटवर्क में फैला होगा.
SBI के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने एक बयान में कहा, "माइक्रोसॉफ्ट की अत्याधुनिक तकनीक हमें डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने में मदद कर रही है, जो हमारे डीएनए का हिस्सा है."
माइक्रोसॉफ्ट ने 17 देशों में SBI के मैसेजिंग और सहयोग सर्वर को समेकित किया है, जिससे बैंक को सालाना 2 लाख डॉलर की बचत हो रही है.
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने कहा, "हम SBI के डिजिटल रूपांतरण में भागीदार बनकर उत्साहित हैं, क्योंकि वे इंटेलीजेंट क्लाउड का इस्तेमाल करते है और अपने कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए नई डिजिटल क्षमता का निर्माण करते हैं, अपने उत्पादों और सेवाओं में बदलाव कर ग्राहकों को नए तरीके से जोड़ते हैं."
इस तैनाती से SBI अपनी क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी को अपग्रेड करेगी.