SBI KYC Update Online: अपने अकाउंट को अपडेट करने के लिए State Bank of India के KYC Documents ऑनलाइन कैसे सबमिट करें

Updated on 16-Jun-2022
HIGHLIGHTS

आप अपने SBI KYC documents को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के लिए यानि अपनी KYC Details को अपडेट करने के लिए अब आपको अने बैंक की ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है।

इस काम को आप अपने घर बैठे भी कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर आप कैसे State Bank of India के KYC Documents ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

आपके दस्तावेज़ों का विवरण बैंक द्वारा अपडेट किया जाना हमेशा आवश्यक और महत्वपूर्ण होता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारत के सबसे लोकप्रिय बैंकों में से एक है और यह अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट करने की अनुमति भी अब दे रहा है। यह ग्राहकों को वास्तव में शाखा कार्यालय जाए बिना सीधे अपने दस्तावेज़ सेंड करने की अनुमति है। आपको जानकारी दे देते है कि यदि आपके दस्तावेज़ अपडेट नहीं किए गए हैं, तो एसबीआई आपके खाते को फ्रीज कर देगा और आप कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे। ऐसा न होने देने और अपने खाते को अनफ्रीज करने के लिए, आपको अपने केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट करना होगा। 

जब से भारत में कोविड-19 महामारी शुरू हुई, एसबीआई ने केवाईसी दस्तावेजों को ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है। हालांकि बैंक ने यह भी पुष्टि की है कि केवाईसी अपडेट तब होगा जब यूजर्स डाक से या एक पंजीकृत ईमेल पते के माध्यम से दस्तावेज प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको यानि ग्राहकों को फिज़िकल तौर पर बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें: अगले महीने लॉन्च हो सकता है बढ़िया कैमरा से लैस Xiaomi का एक नया फोन, इस सीरीज़ का होगा हिस्सा

आइए जानते है कि आखिर आप कैसे State Bank of India के KYC Documents ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं!

SBI Bank में Online KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

केवाईसी अपडेट करने के लिए दस्तावेज जमा करने से पहले, दस्तावेजों की एक लिस्ट है, जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है, इन दस्तावेजों को प्रक्रिया शुरू करने के लिए जमा करने की आवश्यकता है। नीचे के अनुभागों में आपको individuals, NRI’s, and small account holders के लिए आवश्यक आर्टिकल्स की एक लिस्ट मिलने वाली है। यानि आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत है, आप नीचे इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है। 

Indivisual के लिए जरूरी KYC Documents की लिस्ट

नीचे दिए गए दस्तावेज़ व्यक्ति की पहचान और और उसके पते की पहचान के उद्देश्य को ध्यान मे रखकर बैंक ने तैयार की है। कोई भी दस्तावेज जिसमें पहचान और पता दोनों हों, आप बैंक को भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Google Maps पर Live Train Running Status कैसे चेक करें, स्टेप बाय स्टेप गाइड

  • Passport
  • Voter’s Identity Card
  • Driving License
  • Aadhaar Letter/Card
  • NREGA Card
  • PAN Card

Minors के लिए KYC Documents की लिस्ट

अगर कोई भी खाताधारक Minor यानि अवयस्क है और अवयस्क की आयु 10 वर्ष से कम है, तो खाता संचालित करने वाले व्यक्ति को अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यानि पिता अपने बेटे या बेटी के लिए अपने दस्तावेज लगा सकता है। 

NRIS के लिए KYC Documents की लिस्ट

यहाँ उन दस्तावेजों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें NRIS होने की स्थिति में बैंक को प्रस्तुत किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने एक बार फिर महंगे किए अपने दो प्रीपेड प्लान, Rs 155 और Rs 185 की कीमतें बढ़ी

  • Foreign offices
  • Notary Public
  • Indian Embassy
  • Officers of correspondent banks whose signatures are verifiable through an authorized (A/B category Forex handling branch) branch of the Bank।

SBI KYC Details को कैसे ऑनलाइन अपडेट करें

  • केवाईसी प्रूफ (पता और पहचान प्रमाण) के रूप में आपको जो दस्तावेज बैंक को देने हैं, उन सभी को सबसे पहले स्कैन कर लें।
  • एसबीआई बैंक शाखा को केवाईसी दस्तावेज ईमेल या कूरियर करें (ईमेल पंजीकृत ईमेल आईडी से भेजा जाना चाहिए)।
  • एक बार बैंक को आपकी ईमेल आईडी से मेल मिल जाने के बाद, उन्हें दस्तावेज़ को सत्यापित करने में कुछ समय लगेगा।
  • एक बार दस्तावेज़ सत्यापित हो जाने के बाद, आपके खाते का केवाईसी विवरण अपडेट कर दिया जाएगा।

बैंक शाखा की ईमेल आईडी और बैंक का पता एसबीआई पासबुक के पहले पेज पर आसानी से मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें: 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फास्ट होगा 5G इंटरनेट, जल्द इंडिया में मचाएगा हंगामा

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :