31 मार्च 2022 से पहले करना होगा आधार से पैन को लिंक
SBI बैंक अकाउंट होल्डर्स को जल्दी करना होगा पैन को आधार से लिंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। बैंक (bank) ने अपने अकाउंट होल्डर्स (account holders) को 31 मार्च 2022 से पहले पैन-आधार कार्ड लिंक (link PAN-Aadhaar) करने का नोटिस जारी किया है। बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी बैंकिंग सेवाएं रोक दी जाएंगी।
SBI ने किया ये ट्वीट
ट्वीट में एसबीआई (SBI) ने कहा कि, “हम अपने ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने और निर्बाध बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए पैन को आधार से जोड़ने (link PAN-Aadhaar) की सलाह देते हैं। बैंक (bank) ने कहा कि ग्राहक समय पर पैन और आधार को लिंक (link PAN and Aadhaar) करवा लें जिससे वो किसी भी असुविधा से बच सकेंगे।
बताते चलें कि केंद्र अरकर ने COVID को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी थी। SBI ने इससे पहले भी ट्वीट कर कहा था कि ग्राहक असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने आधार को PAN से लिंक कराएं।
PAN को आधार से ऐसे करें लिंक (link PAN with Aadhaar)
इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वैबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा।
अब आपको बाईं ओर दिए गए लिंक आधार (Link Aadhaar) विकल्प पर जाना है।
अब यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको PAN, आधार और आधार में जो आपका नाम है वो लिखना होगा।
इसके बाद अगर आपके आधार कार्ड पर केवल जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card' के बॉक्स को तिक करना होगा।
इसके बाद कैप्चा कोड दाल कर OTP डालना होगा।
अब लिंक आधार के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पैन (PAN) आधार (Aadhaar) से लिंक हो जाएगा।
आधार को पैन से लिंक करने का दूसरा तरीका (2nd way to link PAN with Aadhaar)
पैन और आधार (link PAN and Aadhaar) को एसएमएस (SMS) के ज़रिए भी लिंक किया जा सकता है।
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर आपको UIDPAN<12 अंकों का Aadhaar><10 अंकों का पैन PAN> टाइप करना होगा।
इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें और आपका काम हो जाएगा।