चार महीनों में 150 SBI ग्राहकों को लग चुकी है 70 लाख से अधिक की चपत
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है कि वे इन चार ऐप्स (apps) से बच कर रहें वरना उनका खाता (bank account) खाली हो सकता है। चार महीने में इन चार ऐप्स की वजह से 150 ग्राहकों को 70 लाख से अधिक की चपत लग चुकी है। फ्रॉड (fraudsters) बातों में फंसा कर आप से ऐप डाउनलोड (app download) करा लेते हैं और आपका पूरा बैंक अकाउंट (bank account) खाली कर देते हैं। यह भी पढ़ें:फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone
SBI यूजर्स ने यूज़ करें ये चार ऐप
ऐसी घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (state bank of india) ने अपने खाताधारकों से कहा है कि एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू ऐप को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन (mobile phone) में install न करें। SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने खाताधारकों (account holders) को लेकर भी सतर्क किया है और कहा है कि किसी भी अज्ञात सोर्स से UPI कलेक्ट रिक्वेस्ट या QR कॉड स्वीकार न करें। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
अज्ञात वैबसाइट से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल न करें क्योंकि आधा दर्जन से ज़्यादा फर्जी वैबसाइट SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर ही जाएं और ठीक से चेक करने के बड़ा ही आ पनि सूचनाएं साझा करें। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान