इस एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए हीलियम का इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही बता दें कि यह 92 मीटर लंबा है. जिसका मतलब है कि यह एयरबस A380 से भी 19 मीटर लंबा है.
दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट Airlander 10 को हाइब्रिड एयर व्हीकल (HAV) द्वारा पेश किया गया है. यह शानदार और इतना विशाल एयरक्राफ्ट 92 मीटर लंबा है, जो दुनिया के अंब तक के सबसे बड़े पैसेंजर एयरलाइनर एयरबस A380 से भी 19 मीटर बड़ा है. इस बड़े और विशाल एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए हीलियम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह 1.3 मिलियन क्यूबिक गैस को एनवलप करने में सक्षम है. इसके अलावा (HAV) कंपनी का कहना है कि यह 10,000Kg वजन उठाने में भी सक्षम है.
बता दें कि यह Airlander 10 चार V8 turbocharged डीजल इंजनों के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा 2 इंजनों को इसके बैक में जगह दी गई है. हालाँकि इसके अलावा 2 अन्य इंजनों को हल के दूसरी तरफ जगह दी गई है. ये इंजन फिंस और वेंस के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें दिए गए थ्रस्ट के माध्यम से यह देखा जाता है कि यह सही प्रकार लैंड और टेकऑफ करे. इसकी स्पीड की अगर चर्चा करें तो यह 80km/h की स्पीड से चल सकता है. और इसे बनाने वाली कंपनी HAV का कहना है कि यह हवा में लगभग 5 दिन तक रह सकता है.