SanDisk ने लॉन्च की 200GB की कनेक्ट वायरलेस स्टिक, कीमत Rs. 9,990

SanDisk ने लॉन्च की 200GB की कनेक्ट वायरलेस स्टिक, कीमत Rs. 9,990
HIGHLIGHTS

SanDisk ने भारत में अपनी कनेक्ट वायरलेस स्टिक का 200GB वर्ज़न लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,990 तय की गई है और यह अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर सिल्वर रंग में मिलेगी.

SanDisk ने भारत में अपनी कनेक्ट वायरलेस स्टिक का 200GB वर्ज़न लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,990 तय की गई है और यह अमेज़न के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर सिल्वर रंग में मिलेगी.

SanDisk की यह कनेक्ट वायरलेस स्टिक एक छोटी USB फ़्लैश ड्राइव है जो एक वाई-फाई मीडिया सर्वर को दोगुना कर सकती है. इसके साथ ही इसके माध्यम से आप मल्टीपल डिवाइसों पर एक्सेस फाइल अपलोड का अवसर भी देती है. बता दें कि यह एक बैटरी के साथ आती है जो इसमें पहले से ही इन-बिल्ट है. जो कंपनी के अनुसार 4-साड़े 4 घंटों का बैकअप देने में सक्षम है.

इसके अलावा कंपनी ने इसका एक ऐप भी बनाया है जिसके द्वारा यूजर्स उनका कोई भी कंटेंट आईओएस या एंड्राइड पर एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड वाई-फाई कनेक्शन से एक्सेस कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें एक USB पोर्ट भी है जिसके माध्यम से आप इसे पीसी और मैक से कनेक्ट कर सकते हैं.

SanDisk की यह स्टिक अब आपको 16GB, 32GB, 64GB, 128GB और 200GB क्षमता के साथ मिल जायेगी. आपको बता दें कि इसके माध्यम से आप HD वीडियोस और म्यूजिक भी लगभग एक ही समय पर 3 डिवाइसों पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि इस नए डिवाइस के माध्यम से आप फोटो और वीडियोस को मोबाइल से कंप्यूटर्स पर इजी शेयरिंग, ट्रांस्फरिंग और एक्सेसिंग कर सकते हैं.

इसे भी देखें: गूगल ने भारतीय सेना की जासूसी कर रहे पाकिस्तानी ऐप को किया बंद

इसे भी देखें: ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ लावा का नया स्मार्टफ़ोन A52 लॉन्च, कीमत Rs. 3,599

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo