DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?

DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?
HIGHLIGHTS

चार सालों में Samsung पेश करेगा 576MP कैमरा

ऑटोनोमस गाड़ियां भविष्य में उपयोग कर सकती हैं 600MP कैमरा सेन्सर

स्मार्टफोन के लिए नहीं होगा सैमसंग का यह अद्भुत कैमरा

Samsung (सैमसंग) 2025 तक 600MP सेन्सर लॉन्च कर सकता है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के Automotive Sensor सीनियर VP Heachang Lee ने खुलासा किया है कि आने वाले वर्षों (coming years) में 576MP कैमरा सेन्सर (camera sensor) को पेश किया जा सकता है। साउथ कोरिया की बड़ी टेक कंपनी पिछले हफ्ते Samsung ISOCELL HP1 नाम का 200MP स्मार्टफोन कैमरा पेश कर के अपनी इंजीनियरिंग शक्तियों को दिखा चुकी है। इससे पहले सैमसंग ने दुनिया का पहला 108MP कैमरा सेन्सर पेश किया था जो कि उस समय दुनिया का पहला था। यह भी पढ़ें: Jio का Airtel-Vi पर भारी वार, बाजार में लाया बिना किसी लिमिट वाले तगड़े प्लान

Samsung 576MP Camera Sensor launch specs price

SAMSUNG 576MP CAMERA SENSOR TO DEBUT FOR AUTOMOBILES (सैमसंग का 576MP वाला कैमरा सेन्सर ऑटोमोबाइल के लिए किया जाएगा पेश)

आगामी सैमसंग 576MP कैमरा सेंसर स्मार्टफोन (smartphone) के लिए नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग 576MP कैमरा सेंसर ऑटोमोबाइल में डेब्यू करेगा। सैमसंग ने 500MP से अधिक का कैमरा सेंसर विकसित करने की अपनी महत्वाकांक्षा को स्पष्ट किया जो मानव आंख की क्षमताओं से परे है। यह भी पढ़ें: कम बजट में भी निराश नहीं होंगे आप! 7 हज़ार रूपये से भी कम में ये Phones हैं तगड़े फीचर से लैस

टोनॉमस कारों की क्षमता हर दिन बढ़ती जा रही है, साथ ही आने वाले वर्षों में उनके हार्डवेयर में भी बड़ी छलांग लगाने की संभावना है। टेस्ला पहले से ही अपनी कारों में कार्यात्मक क्षमताओं को स्थापित करने के लिए रडार और उच्च गति सेंसर के संयोजन का उपयोग करता है। इसके अलावा, Google और Apple की स्वायत्त कारें भी सुपर हाई डेफिनिशन कैमरों का उपयोग करेंगी जो सब्जेक्ट को स्पीड से कैप्चर करने में सक्षम हैं। आगामी कैमरा सेंसर का उपयोग उच्च गति वाले ड्रोन में कमर्शियल और पर्सनल दोनों तरह उपयोग किया सकता है। यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बदल जाएगा online shopping का अंदाज़, RBI के नए नियम में कार्ड डीटेल सेव नहीं कर सकेंगे थर्ड पार्टी ऐप

600MP कैमरा सेंसर में 0.8μm पिक्सल है, 1/.0.57” बड़ा है और इसका परिणाम 22mm उभार है। सैमसंग भविष्य में ऑटोनोमस विहिकल सेगमेंट, IoT उपकरणों और ड्रोन में अपनी क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। यह भी पढ़ें: सस्ते में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, बस दो दिन में Jio लाने वाला दुनिया का सबसे सस्ता Jio Phone Next

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo