इससे पहले सैमसंग ने अपने प्रिंटर बिज़नेस को HP को 1.05 मिलियन डॉलर में सेल कर दिया था.
अगर अभी हाल ही में आये कुछ रुमर्स पर ध्यान दें तो सैमसंग ने बिना किसी के साथ चर्चा किये अपने PC बिज़नेस को लेनोवो को सेल कर दिया है. इससे पहले सैमसंग ने अपने प्रिंटर बिज़नेस को HP को 1.05 मिलियन डॉलर में सेल कर दिया था.
इसका ये कारण भी हो सकता है कि सैमसंग PC बिज़नेस में अपनी उतनी पहचान नहीं बना पाया है और न ही ग्राहकों को वैसी सेवा दे पाया है जैसी वह सैमसंग से चाहते थे, शायद इसी को देखते हुए भी यह कदम उठाया गया हो.
लेनोवो और सैमसंग के बीच हुई इस डील को साउथ कोरिया के एक लोकल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है. इसका प्रकाशन का नाम है द बेल. और इन दोनों के बीच हुई डील लगभग 580 मिलियन डॉलर है. हालाँकि आपको बता दें कि दोनों के बीच यह डील काफी समय से चल रही थी और अब जाकर इसे एक मूर्त रूप मिला है.