पिछले साल सैमसंग ने सितम्बर में ही अपना टैब S2 लॉन्च किया था, और इसकी कीमत थी Rs. 39,400.
कुछ नई आ रही खबरों के अनुसार, सैमसंग अपने पुराने टैब S2 की ही पीढ़ी के नए डिवाइस गैलेक्सी टैब S3 पर काम कर रहा है. कुछ रुमर्स के अनुसार इस नए डिवाइस को आने वाले सितम्बर 1 को लॉन्च किया जा सकता है.
जैसा कि कुछ पहले ही आ रही खबरों में इसके स्पेक्स के बारे में खुलासा हो गया है बता दें कि, यह डिवाइस 9.7-इंच और 8-इंच वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही इसके एक वैरिएंट को GFXबेंच पर देखा गया था, हालाँकि दूसरे और छोटे वर्ज़न यानी 8-इंच वाले वैरिएंट को हाल ही में TENAA पर भी देखा गया था.
इस लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस में 8-इंच की AMOLED डिस्प्ले 2048×1536 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 4G सपोर्ट के साथ साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS और माइक्रोUSB सपोर्ट भी मिल रहा है.
इसके अलावा इसके बारे में कोई जानकारी अभी मौजूद नहीं है. हालाँकि आपको जल्द ही इसकी अन्य जानकारी से भी जल्द ही रूबरू करा दिया जाएगा.