सैमसंग की ओर से चीन में उसकी आखिरी स्मार्टफोन फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है
अगर हम इस फैक्ट्री की बात करें जिसे चीन में बंद कर दिया गया है तो इसके माध्यम से सैमसंग ने 2017 में लगभग 64 मिलियन डिवाइस तैयार किये थे
इसके अलावा एक अन्य फैक्ट्री जो Tianjin में स्थित थी, इसे भी पिछले साल बंद कर दिया गया था, में लगभग 56 मिलियन फोंस का निर्माण किया जाता था
सैमसंग की ओर से चीन में उसकी आखिरी स्मार्टफोन फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। चीन के Huizhou में चल रहे इस प्रोडक्शन प्लांट को कुछ समय पहले ही बंद कर दिया था, इसकी जानकारी Reuters के माध्यम से आई थी, हालाँकि सैमसंग की चीन की इस स्मार्टफोन फैक्ट्री को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
अगर हम इस फैक्ट्री की बात करें जिसे चीन में बंद कर दिया गया है तो इसके माध्यम से सैमसंग ने 2017 में लगभग 64 मिलियन डिवाइस तैयार किये थे, यह नंबर सैमसंग के ग्लोबल प्रोडक्शन 394 मिलियन का ही एक बड़ा हिस्सा था। इस फैक्ट्री में 2011 में लगभग 70 मिलियन फोंस को निर्मित किया गया था, इसके अलावा एक अन्य फैक्ट्री जो Tianjin में स्थित थी, इसे भी पिछले साल बंद कर दिया गया था, में लगभग 56 मिलियन फोंस का निर्माण किया जाता था।
हालाँकि इसका यह मतलब नहीं है कि सैमसंग की ओर से चीन में अब काम को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सैमसंग की ओर से चीन में कंपनी के फोंस को बेचना जारी रहने वाला है। लेकिन इतना साफ़ हो गया है कि चीन में लोकल ब्रांड्स के बढ़ जाने से सैमसंग को अब वहां आर्थिक उन्नति की कोई ज्यादा उम्मीद नहीं नहीं आ रही है, जिसके बाद ही सैमसंग की ओर से इस तरह के कदम उठाये गए हैं।
कुछ सालों में अफोर्डेबल फोंस को लेकर चीन में Huawei और प्रीमियम फोंस को देखते हुए एप्पल के फोंस की बिक्री बड़े पैमाने पर बढ़ी है, इसके साथ ही अन्य कई लोकल ब्रांड्स में भी अपनी अच्छी पकड़ बाजार में बना ली है। शायद इसी कारण सैमसंग के मार्किट शेयर लगभग 1 फीसदी ही रह गए थे।
चीन में जिस फैक्ट्री को बंद किया गया है, उसके सभी प्रोडक्शन इक्विपमेंट दुनियाभर के अन्य देशों में शिफ्ट किये जाने वाले हैं। इसके अलावा भारत और विएतनाम जैसे देशों में सैमसंग अपनी पकड़ मज़बूत करने में लगी है, अभी हाल ही में भारत में सैमसंग की ओर से Noida में एक फैक्ट्री लगाई गई है।