सैमसंग को 39.30 अरब डॉलर का मुनाफा

Updated on 31-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

इस मुनाफे में मेमोरी चिप उद्योग में आए उछाल का महत्वपूर्ण योगदान है।

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2017 में 39.30 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया है, जो साल 2016 की तुलना में 85.6 फीसदी अधिक है। इस मुनाफे में मेमोरी चिप उद्योग में आए उछाल का महत्वपूर्ण योगदान है। 

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका सकल परिचालन मुनाफा 52 अरब डॉलर रहा, जोकि इसके पिछले साल की तुलना में 83 फीसदी अधिक है। फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 में सैमसंग का परिचालन मुनाफा 49 अरब डॉलर था, जो कि 83.4 फीसदी की वृद्धि है, जबकि कंपनी का कुल कारोबार 222 अरब डॉलर का रहा, जोकि साल 2016 की तुलना में 18.6 फीसदी अधिक है। साल 2017 की चौथी तिमाही में दुनिया के सबसे बड़े मेमोरी चिप निर्माता के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 72.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। 

साल 2017 त्की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा 14.13 अरब डॉलर रहा, जो साल 2016 की चौथी तिमाही की तुलना में 64.3 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 61.54 फीसदी रही, जो साल 2016 की चौथी तिमाही से 23.7 फीसदी अधिक है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By