सैमसंग को 9 अरब डॉलर का मुनाफा

सैमसंग को 9 अरब डॉलर का मुनाफा
HIGHLIGHTS

प्रौद्योगिकी दिग्गज का परिचालन लाभ और बिक्री से प्राप्त राजस्व कंपनी द्वारा 13 अक्टूबर को जारी अनुमान के मुताबिक ही रहा.

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल 2017 की तीसरी तिमाही में 11,100 करोड़ वॉन (9 अरब डॉलर) का मुनाफा दर्ज किया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 245 फीसदी अधिक है. इसमें कंपनी के मजबूत चिप कारोबार की आय का सबसे बड़ा योगदान है. कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की. सैमसंग ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ 14,530 करोड़ वॉन रहा, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 279.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. 

समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री में 29.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 62,000 करोड़ वॉन रही. 

प्रौद्योगिकी दिग्गज का परिचालन लाभ और बिक्री से प्राप्त राजस्व कंपनी द्वारा 13 अक्टूबर को जारी अनुमान के मुताबिक ही रहा. 

सैमसंग का सेमीकंडक्टर कारोबार तीसरी तिमाही में भी सबसे सफल कारोबार रहा, जिसने रिकार्ड 9,960 करोड़ वॉन का परिचालन लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन गुणा ज्यादा है. इसके पीछे मांग में बढ़ोतरी तथा कीमतों में की गई बढ़ोतरी का योगदान रहा. 

कंपनी ने बताया कि उसके आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशन कारोबार, जिसमें स्मार्टफोन भी शामिल है, ने 3,290 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ दर्ज किया है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo