digit zero1 awards

सैमसंग ने भारत में लॉन्च की सैमसंग पे सर्विस

सैमसंग ने भारत  में लॉन्च की सैमसंग पे सर्विस
HIGHLIGHTS

यह सर्विस सिर्फ उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो इस सर्विस के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

सैमसंग ने अपनी पेमेंट सर्विस सैमसंग पे भारत में लॉन्च कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सर्विस सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने इसे एक्सेस करने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा था. इस सर्विस के लिए सैमसंग ने एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक के साथ साझेदारी की है. खबर यह भी है कि जल्द ही इस पर पेटीएम वॉलेट भी ऐड किया जा सकता है.  

इससे पहले यह चर्चा थी कि सैमसंग ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ भी टाईअप किया है पर कंपनी की ओर से  बारे में पुष्टि नहीं की गई है. इस सर्विस के जरिए बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पेंमेंट किया जा सकेगा. इसके लिए आपके पास एक हाईएंड सैमसंग डिवाइस होनी चाहिए. पेमेंट के लिए यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन स्वीकार करता है. इसके अलावा NFC फीचर भी इस सर्विस के लिए जरूरी है. 

सैमसंग की यह सर्विस गैलेक्सी S6, गैलेक्सी S6 एज, गैलेक्सी S6 एज प्सल, गैलेक्सी S7, गैलेक्सी S7 एज, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी A5 (2016) और गैलेक्सी A7 (2016) में उपलब्ध होगी.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo