सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टैबलेट गैलेक्सी S2

सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टैबलेट गैलेक्सी S2
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी टैब S2 9.7 LTE लॉन्च किया. इसकी कीमत 39,400 रूपये रखी गई है और ये एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है.

सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में गैलेक्सी टैब S2 9.7 LTE लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 39,400 रूपये रखी गई है. बुधवार से यह कॉलिंग टैबलेट बाज़ार में बिकने के लिए उपलब्ध हो गया है. यह आपको गोल्ड, ब्लैक और वाइट रंगों में आसानी से मिल जाएगा. इसमें थिकनेस 5.6mm है और कम्पनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है.

इस टेबलेट पर सैमसंग और एयरटेल ने मिलकर एक ऑफर भी दिया है जिसके तहत इस टैबलेट के साथ दो महीनों तक 2GB 4G इंटरनेट फ्री दिया जा रहा है. इसके साथ ही सैमसंग का ये टैबलेट 31,000 रूपये की कीमत के प्रीलोड गैलेक्सी गिफ्ट्स के साथ आया है. इस टैबलेट पर कुछ ऐप्स कुछ समय के लिए फ्री डाउनलोड किए जा सकतें हैं.

यह टैब भारत में मौजूद दोनों LTE बैंड्स (1800MHz बैंड 3 और 2300MHz बैंड 40) को सपोर्ट करता है. ये टैब एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है और इसमें 9.7-इंच की QXGA (2048x1536p) रेजोल्यूशन सुपर AMOLED डिस्प्ले भी दी गई है. इसमें कंपनी का ही ओक्टा-कोर एक्सीनोस 5433 प्रोसेसर (फोर कोर्स 1.GHz + फोर कोर्स 1.3GHz) दिया गया है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है.

इसमें f/1.9 अपर्चर वाला 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है साथ ही आपको इस टैब में 2.1MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. इसमें 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है. अगर बात करें इस टैब के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की तो आपको इसमें 2G/3G, वाई-वाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, GLONASS और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जातें हैं. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, कम्पास, हॉल सेंसर और आरजीबी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जातें हैं. इसका वजन 392 ग्राम है और इसमें5870mAh की बैटरी दी गई है जो कि 12 घंटों तक पॉवर देने का दावा करती है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo