Samsung ने बाजार में Galaxy Tab A2017 उतारा

Updated on 10-Oct-2017
By
HIGHLIGHTS

Galaxy Tab A2017 में 8 इंच स्क्रीन है और इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है.

देश में इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट की बिक्री में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं Samsung ने मंगलवार को नया Galaxy Tab A2017  लॉन्च करते हुए कहा कि उसे इस खंड में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. मार्केट इंटेलीजेंस फर्म सीएमआर इंडिया के मुताबिक, पिछली तिमाही में टैबलेट पीसी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. साल 2017 की दूसरी तिमाही में महज 6.8 लाख टैबलेट की बिक्री हुई. 

कहा गया कि इस साल की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर टैबलेट बाजार में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में Samsung और Lenovo की क्रमश:14-14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि डेटाविंड बाजार में सबसे आगे है. 

Samsung इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल ने यहां आईएएनएस को बताया, "अगर आप मुझसे टैबलेट के बारे में पूछें, तो अगस्त में हम भारत में मूल्य के आधार पर बाजार हिस्सेदारी का 50 फीसदी से अधिक पार कर चुके हैं. त्योहारी सीजन की अभी शुरुआत हुई है और इसे देखते हुए हमने नया टैब लॉन्च किया है."

Galaxy Tab A2017 में 8 इंच स्क्रीन है और इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है. 

Galaxy Tab A2017 में 5,000 mah की बैटरी है यह 'बिक्सबाई होम' से लैस है, जो एक डिजिटल अस्सिटेंट है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्स का क्वैडकोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By